लहेरियाटोला में महिला ने लगायी फांसी, मौत

मृतका के पिता ने उसके सास, ससुर व पति के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के लहेरियाटोला में रहनेवाले सूरज कुमार केसरी की पत्नी नीलू ने बंद कमरे में गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, नीलू के पिता ने कोतवाली थाने में ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2017 8:52 AM
मृतका के पिता ने उसके सास, ससुर व पति के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
गया : कोतवाली थाना क्षेत्र के लहेरियाटोला में रहनेवाले सूरज कुमार केसरी की पत्नी नीलू ने बंद कमरे में गले में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, नीलू के पिता ने कोतवाली थाने में ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व गला दबा कर हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह किसी बात से खफा होकर नीलू ने खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया. दोपहर को करीब एक बजे उसका पति सूरज घर आया, तो उसने कमरे का दरवाजा बंद देख खुलवाया पर नहीं खुला. काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ते ही नीलू की बॉडी पंखे से झूलते नजर आयी. आनन-फानन में घरवालों ने उसे जेपीएन हॉस्पिटल ले गये, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. इस बीच घटना की सूचना पुलिस को भी मिली. मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच में पता चला है कि कुछ घरेलू विवाद भी चल रहा था. इधर, देर शाम नीलू के पिता ने उसके ससुर, सास व पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में तथ्यों के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी

Next Article

Exit mobile version