मैं किसी शायर से शायरी उधार मांगूं…

प्रभात खबर बसंतोत्सव में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन गया : प्रभात खबर व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय बसंतोत्सव में चौथे दिन गांधी मैदान में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें युवा कवि अनूप कुमार ने अपनी रचना कहा कि ‘मैं किसी शायर से शायरी उधार मांगूं…’ का पाठ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 6:49 AM

प्रभात खबर बसंतोत्सव में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन

गया : प्रभात खबर व जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 10 दिवसीय बसंतोत्सव में चौथे दिन गांधी मैदान में युवा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें युवा कवि अनूप कुमार ने अपनी रचना कहा कि ‘मैं किसी शायर से शायरी उधार मांगूं…’ का पाठ कर दर्शकों की तालियां बटोरीं. रवि रंजन नीलम ने ‘बिहार में सुशासन है ऐसी, टॉपर बनाने की फैक्टरी खोली जाती है…’ का पाठ किया. पूजा सेठ ने ‘थी मेरी परछाई वो, थी मेरी अंगड़ाई वो…’ स्वरचित कविता का पाठ कर लोगों को मुग्ध कर दिया. ‘मैं शून्य पर सवार, वेअदब सा मै खुमार…’ कविता का पाठ सुमित कुमार वर्मा ने किया. ‘वाह तेरी महफिल में फिर
कमाल हो गया, पिछली दफा प्याज था इस बार दाल हो गया…’ कविता का पाठ नवनीत ने किया. ‘युवा वह जो पर्वत को तोड़ देता है…’ कविता का पाठ नीतीश कुमार हलचल ने किया. ‘फिर कोई गीत सुनाव त कोई बात बने…’ मगही कविता का पाठ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र प्रिंस कुमार मिश्र ने किया. इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार ने किया. इनके अलावा संगीता सिन्हा व रवि रंजन कुमार आदि ने भी अपनी कविता का पाठ किया.

Next Article

Exit mobile version