67 प्रकार की दवाओं व 26 प्रकार के फिजिशियन सैंपल किये जब्त

बांकेबाजार : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवानी मेडिकल हॉल में शनिवार को औषधि निरीक्षक ने करीब तीन घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी में 67 प्रकार की दवा व 26 प्रकार के फिजिशियन सैंपल को जब्त किया गया है. जब्त की गयी सभी दवाइयां सूचीबद्ध कर स्थानीय थाने को सौंप दी गयी हैं. इसमें दो फिजिशियन सैंपल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 28, 2016 4:32 AM

बांकेबाजार : प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवानी मेडिकल हॉल में शनिवार को औषधि निरीक्षक ने करीब तीन घंटे तक छापेमारी की. छापेमारी में 67 प्रकार की दवा व 26 प्रकार के फिजिशियन सैंपल को जब्त किया गया है. जब्त की गयी सभी दवाइयां सूचीबद्ध कर स्थानीय थाने को सौंप दी गयी हैं. इसमें दो फिजिशियन सैंपल की दवा व एक संदिग्ध औषधि की जांच के लिए नमूना लिया गया है. जांच दल के अधिकारियों को कहना है कि ग्राहक लाइसेंस धारी दुकान से दवा खरीदें तथा पक्का पुरजा अवश्य लें,

ताकि मरीज को अच्छी दवा मिल सके. छापेमारी में दुकानदार के पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं पाया गया है. स्थानीय थाने में दुकानदार पन्ना लाल वर्मा, ग्राम जोंधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमार दल मे औषधि निरीक्षक गया सदर अनुमंडल अशोक कुमार यादव, अनुमंडल औषधि निरीक्षक शेरघाटी योगेंद्र प्रसाद शामिल थे. आरोपित व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. इस छापेमारी के बाद से बांकेबाजार प्रखंड क्षेत्र में दवा विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version