विदेशी विचार नहीं होगा स्वीकार : अध्यक्ष

बोधगया: गया-डोभी रोड में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक में अभाविप की प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में राष्ट्रवादी आंदोलन को और मजबूत करने की जरूरत है. भारतीय समाज का सोच सदैव राष्ट्रवादी रहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 30, 2016 8:20 AM

बोधगया: गया-डोभी रोड में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक में अभाविप की प्रदेश अध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश में राष्ट्रवादी आंदोलन को और मजबूत करने की जरूरत है. भारतीय समाज का सोच सदैव राष्ट्रवादी रहा है.

विदेशी प्रेरणा से चलनेवाले विचार को छात्र युवा कभी स्वीकार नहीं करेंगे. देश का दुर्भाग्य है कि ‘भारत माता की जय’ बोला जाना चाहिए या नहीं, इस पर बहस हो रही है. तिरंगा फहराना चाहिए या नहीं, इस पर मंथन हो रहा है. यह शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान ही तो है.

Next Article

Exit mobile version