LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

ट्रक से 1890 बोतल शराब जब्त, दो धंधेबाज गिरफ्तार

डोभी थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब की बड़ी खेप पकडी. शराब झारखंड से पटना को ले जायी जा रही थी. पुलिस ने दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar | May 11, 2024 8:05 PM

डोभी. डोभी थाने की पुलिस ने शनिवार को शराब की बड़ी खेप पकडी. शराब झारखंड से पटना को ले जायी जा रही थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त सूचना के आलोक में जीटी रोड पर थाने के समाने गश्ती गाड़ी के अलावा अन्य पुलिस बल की तैनाती की गयी. बंद बॉडी ट्रक में शराब होने की पुख्ता सूचना मिली थी. एक गाड़ी थाना के सामने पहुंचा, तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया. ट्रक चालक ने गाड़ी को भागने का प्रयास किया, पर ट्राली होने के कारण भागने में असफल रहा. पुलिस के जवान ट्रक को चालक और तस्कर के साथ पकड़ लिया और थाना लेकर चले गया. ट्रक से 76 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इसमें कुल 1890 बोतल शराब थी. चालक सह धंधेबाज पटना जिले के कादीरगंज थाना क्षेत्र के शाहोपुर निवासी राजीव कुमार और संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने शराब के इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. गिरफ्तार धंधेबाजों के मोबाइल फोन भी जब्त किये गये हैं. इसमें डायल और आने वाले सभी कॉल का डिटेल निकाला जायेगा. गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर इसके मालिक का पता लगाया जा रहा है. यह शराब की खेप झारखंड से पटना को जा रहा थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version