अलग-अलग रेलवे एक्ट में पकड़े गये 1850 लोग, वसूले गये जुर्माने

बेटिकट रेलयात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रेलखंडों के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर को टिकट चेकिंग अभियान मेगा ड्राइव के तहत चलाया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:32 PM

गया. बेटिकट रेलयात्रियों को पकड़ने के लिए रेलवे ने अलग-अलग रेलखंडों के अंतर्गत आनेवाले रेलवे स्टेशनों पर को टिकट चेकिंग अभियान मेगा ड्राइव के तहत चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व डीडीयू मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) सुधांशु रंजन ने किया. सभी रेल खंडों में चलाये गये मेगा ड्राइव के दौरान शाम तक बिना टिकट या उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 1850 से अधिक व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 11 लाख रुपये से अधिक का राजस्व अर्जन किया गया. सीनियर डीसीएम ने कहा कि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने पर लगाम सहित यात्री जागरूकता के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, हटिया-पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस व पूर्वा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version