आयकर ने मांगी सृजन के बैंकिंग व्यवसाय व रिटर्न फाइल की रिपोर्ट

भागलपुर : सृजन घोटाले की न सिर्फ सीबीआइ जांच कर रही है, बल्कि इनकम टैक्स विभाग भी इस पर पैनी नजर बनाये हुए है. इनकम टैक्स विभाग ने जिला सहकारिता विभाग से सृजन के बैंकिंग व्यवसाय व रिटर्न फाइल की रिपोर्ट मांगी है. इन दोनों मामलों से संबंधित तमाम कागजात की मांग की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2019 2:00 AM

भागलपुर : सृजन घोटाले की न सिर्फ सीबीआइ जांच कर रही है, बल्कि इनकम टैक्स विभाग भी इस पर पैनी नजर बनाये हुए है. इनकम टैक्स विभाग ने जिला सहकारिता विभाग से सृजन के बैंकिंग व्यवसाय व रिटर्न फाइल की रिपोर्ट मांगी है. इन दोनों मामलों से संबंधित तमाम कागजात की मांग की गयी है.

दूसरी ओर जिला सहकारिता विभाग ने इनकम टैक्स द्वारा मांगे गये कागजात अविलंब देने का निर्देश सृजन के प्रशासक को दिया है. छतरपुर (मध्य प्रदेश) के इनकम टैक्स ऑफिसर और भागलपुर के इनकम टैक्स ऑफिसर ने सृजन के बैंकिंग व्यवसाय व रिटर्न फाइल की विवरणी मांगी है.

इनकम टैक्स विभाग यह जानना चाह रहा है कि सृजन ने बैंकिंग के रूप में कितने का व्यवसाय किया और वह वैधानिक रूप से कितना सही है. ज्ञात हो कि सृजन घोटाले में सीबीआइ ने 14 प्राथमिकियां दर्ज की हैं. इनमें 24 अभियुक्त बनाये गये हैं, जिनमें एक को छाेड़ कर सभी जेल में बंद हैं. सीबीआइ अब तक सृजन घोटाले में सभी 24 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version