बोधगया : थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने किया चीवरदान

बोधगया : विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में रविवार को बौद्ध भिक्षुओं को थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने चीवरदान किया. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) द्वारा थाइलैंड के श्रद्धालुओं के सहयोग से चीवरदान समारोह आयोजित किया गया. इसमें बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के भिक्षुओं व लामाओं को श्रद्धालुओं ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 21, 2019 1:29 AM
बोधगया : विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की छांव में रविवार को बौद्ध भिक्षुओं को थाइलैंड के श्रद्धालुओं ने चीवरदान किया. बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) द्वारा थाइलैंड के श्रद्धालुओं के सहयोग से चीवरदान समारोह आयोजित किया गया.
इसमें बोधगया स्थित विभिन्न देशों के बौद्ध मठों के भिक्षुओं व लामाओं को श्रद्धालुओं ने चीवर व दैनिक उपयोग की सामग्री दान की. चीवरदान समारोह में विभिन्न बौद्ध मठों से करीब 500 भिक्षु व लामा शामिल हुए, जबकि थाइलैंड से आये 200 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version