गया : सुधा के वेस्ट केमिकल टैंक में गिरा बच्चा, मौत

गया : गया सुधा डेयरी के परिसर में रविवार को खुले वेस्ट केमिकल टैंक में गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा परिजनों के साथ प्लांट घूमने आया था. बच्चे को निकाल कर मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बच्चे की पहचान एमआइजी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 15, 2019 6:44 AM
गया : गया सुधा डेयरी के परिसर में रविवार को खुले वेस्ट केमिकल टैंक में गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा परिजनों के साथ प्लांट घूमने आया था. बच्चे को निकाल कर मगध मेडिकल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत बच्चे की पहचान एमआइजी इमलियाचक कटारी हिल के रहनेवाले संजय कुमार के 12 वर्षीय बेटे विनीत रोशन के रूप में की गयी है. सिविल लाइंस के प्रभारी थानाध्यक्ष शिव गोपाल राय ने बताया कि बच्चा अपने परिजनों के साथ प्लांट घूमने आया था. इस बीच वह वेस्ट केमिकल टैंक के पास पहुंच गया और उसमें गिर गया. एक घंटा बाद एक मल्लाह ने बच्चे को टैंक से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version