गया : बाराचट्टी में आठ करोड़ की अफीम की खेती की गयी नष्ट

कदल व बरसुदी गांवों में 22 एकड़ में लगी थी नशे की फसल 90 जवानों की टीम ने आठ घंटे तक चलाया अभियान बाराचट्टी (गया) : एसएसबी 29वीं बटालियन बीबी पेसरा कंपनी व बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को कदल व बरसुदी गांवों में 22 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2019 9:47 AM
कदल व बरसुदी गांवों में 22 एकड़ में लगी थी नशे की फसल
90 जवानों की टीम ने आठ घंटे तक चलाया अभियान
बाराचट्टी (गया) : एसएसबी 29वीं बटालियन बीबी पेसरा कंपनी व बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में सोमवार को कदल व बरसुदी गांवों में 22 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर किया गया. एसएसबी के अधिकारी सचिन पराशर के नेतृत्व में गये 90 जवानों की टीम ने लगभग आठ घंटे तक अभियान चला कर अफीम कीफसल को नष्ट किया. नष्ट की गयी फसल का अनुमानित मूल्य लगभग आठ करोड़ रुपये बताये जा रहे हैं. तीन दिन पहले भी
पुलिस एसएसबी अाबकारी व वन विभाग की टीम ने कदल गांव में लगभग 21 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था. इस दौरान कदल और बरसुदी गांव में सन्नाटा पसरा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी व धनंगाई थाना क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में अब भी अफीम की फसल लहलहा रही है, जिसे माफिया अंतिम रूप देने में जुटे हैं. इस अभियान में अाबकारी विभाग के अधिकारी रामप्रीत कुमार, वन विभाग के संजय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version