बैंक बंद, एटीएम के भी शटर डाउन

गया : आप इस बात को स्पष्ट रूप से समझ लीजिए कि,बैंक काे आपकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. आपको पैसों की जरूरत है तो यह आपकी समस्या है. कहां और किस एटीएम में पैसे मिलेंगे इस बात की गारंटी थोड़ी मुश्किल है. यही नहीं बैंक जिस दिन बंद है उस दिन एटीएम बूथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2018 6:53 AM
गया : आप इस बात को स्पष्ट रूप से समझ लीजिए कि,बैंक काे आपकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. आपको पैसों की जरूरत है तो यह आपकी समस्या है. कहां और किस एटीएम में पैसे मिलेंगे इस बात की गारंटी थोड़ी मुश्किल है. यही नहीं बैंक जिस दिन बंद है उस दिन एटीएम बूथ भी बंद मिलेंगे.
अब यह आपकी किस्मत है कि कहीं कोई एटीएम बूथ खुला मिल गया तो आपको पैसे मिल जायेंगे. रविवार को प्रभात खबर ने एटीएम पड़ताल के दौरान पाया कि अधिकतर एटीएम बूथ बंद थे. शहर के लोगों ने भी बताया कि रविवार या दूसरी छुट्टियों में एटीएम भी बंद ही रहती हैं. इसका मतलब की छुट्टी के दिन अगर पैसों की जरूरत पड़े तो आप मुश्किल में पड़ जायेंगे. शहर के अलग-अलग इलाके में पड़ताल के दौरान यह स्थिति सामने आयी. जहां कहीं एटीएम बूथ खुले थे वहां लोगों की लंबी कतार थी. पूछने पर बताया कि सभी जगह तो एटीएम बंद है, यहां खुला मिला तो भीड़ लग गयी. देखिए शहर की एटीएम का हाल.