स्कूल के मुख्य द्वार पर रखे गये दो बम बरामद, दहशत

गया : जिले के परैया थाने के मंझार गांव के मिडिल स्कूल के मुख्य द्वार पर नक्सलियों द्वारा रखे गये दो बम को बरामद किया गया है. मालूम हो कि एक पखवाड़े पहले भी यहां एक बम रखी गयी थी. जानकारी के मुताबिक, परैया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर दहशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 10:22 AM

गया : जिले के परैया थाने के मंझार गांव के मिडिल स्कूल के मुख्य द्वार पर नक्सलियों द्वारा रखे गये दो बम को बरामद किया गया है. मालूम हो कि एक पखवाड़े पहले भी यहां एक बम रखी गयी थी. जानकारी के मुताबिक, परैया थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने एक बार फिर दो बम रखा है. एक केन बम है, जबकि दूसरा सुतली मे लपेटा बम है.

इससे पहले भी अपराधियों ने गत 31 जनवरी को विद्यालय के गेट पर बम रख दिया था. परैया पुलिस बम का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंच चुकी है. बम स्क्वॉयड को भी बम डिफ्यूज करने के लिए बुला लिया गया है. बम को डिफ्यूज करने की कवायद की जा रही है. हालांकि, बम विस्फोट नहीं होने से कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन, एक माह के अंदर दूसरी बार स्कूल के मुख्य द्वार पर बम मिलने की घटना से स्कूल के छात्रों समेत अभिभावकों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.