बिहार : जानें गया में राजधानी एक्स पर क्‍यों हुआ पथराव

गया : कोलकाता से नयी दिल्ली जा रही 12301 कोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर गया में पथराव करने का मामला सामने आया है. शनिवार रात गया जंक्शन के सेक्टर सात-आठ के पास से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी, तो शरारती तत्वों ने उस पर पत्थरबाजी कर दी. इससे ट्रेन के कोच बी-10 की एक खिड़की का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2018 8:14 AM
गया : कोलकाता से नयी दिल्ली जा रही 12301 कोलकाता-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर गया में पथराव करने का मामला सामने आया है. शनिवार रात गया जंक्शन के सेक्टर सात-आठ के पास से राजधानी एक्सप्रेस गुजर रही थी, तो शरारती तत्वों ने उस पर पत्थरबाजी कर दी.
इससे ट्रेन के कोच बी-10 की एक खिड़की का शीशा टूट गया. घटना की सूचना पाते ही आरपीएफ, जीआरपी व सीआईबी की टीम गया जंक्शन पर पहुंची और ट्रेन की स्थिति को देखा. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि शरारती तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की थी. पत्थरबाजी मामले में आरपीएफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शरारती तत्वों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी जारी है़