ग्रामीणों ने मांग पत्र एसडीओ को सौंपा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग व बाइपी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को आजसू नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर विद्य

डुमरिया (गया) : थाना क्षेत्र की भंगिया पंचायत अंतर्गत पथरा निवासी मनोज पासवान की पत्नी 25 वर्षीया कनिता देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कनिता ने अपने दो बच्चे-एक वर्षीय उदित कुमार व पांच वर्षीया चांदनी कुमारी को जहर खिलाने के बाद, खुद भी जहर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 1:47 PM

डुमरिया (गया) : थाना क्षेत्र की भंगिया पंचायत अंतर्गत पथरा निवासी मनोज पासवान की पत्नी 25 वर्षीया कनिता देवी ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि कनिता ने अपने दो बच्चे-एक वर्षीय उदित कुमार व पांच वर्षीया चांदनी कुमारी को जहर खिलाने के बाद, खुद भी जहर खा ली. इससे महिला व उसके बेटे की मौत हो गयी, जबकि बेटी का इलाज मगध मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मृतका के पिता का मेडिकल थाने की पुलिस ने फर्द बयान दर्ज किया है.

महिला के जहर खाने की भनक जब परिवारवालों को लगी, तो वे आनन–फानन में कनिता व उसके बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरिया में ले आये. यहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मगध मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मगध मेडिकल अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही कनिता देवी व उसके बेटे उदित कुमार की मौत हो गयी. बेटी चांदनी कुमारी की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज मेडिकल कॉलेज गया में किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि आर्थिक तंगी को लेकर कनिता के घर में मारपीट की घटना होते रहती थी.

Next Article

Exit mobile version