गया : पितृपक्ष महासंगम में द्वादशी से चतुर्दशी तक बढ़ेंगे तीर्थयात्री

गया : पितृपक्ष महासंगम पर अब तक की जाे यात्रियाें की स्थिति है, उससे ऐसा प्रतीत हाे रहा है कि जीएसटी व कई जगहाें पर आयी प्राकृतिक आपदा का असर हुआ है. एक अनुमान के अनुसार, अब तक जितनी संख्या तीर्थयात्रियाें की आनी चाहिए थी, उससे काफी कम है. हालांकि पंडाजी अब भी आशान्वित हैं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 13, 2017 9:07 AM

गया : पितृपक्ष महासंगम पर अब तक की जाे यात्रियाें की स्थिति है, उससे ऐसा प्रतीत हाे रहा है कि जीएसटी व कई जगहाें पर आयी प्राकृतिक आपदा का असर हुआ है. एक अनुमान के अनुसार, अब तक जितनी संख्या तीर्थयात्रियाें की आनी चाहिए थी, उससे काफी कम है.

हालांकि पंडाजी अब भी आशान्वित हैं कि अभी मातृ नवमी व द्वादशी से लेकर चतुर्दशी तक तीर्थयात्रियाें की संख्या बढ़ेगी. दाे दिन पहले आये तीर्थयात्रियाें की संख्या में महज 10 हजार का इजाफा हुआ है. अब तक एक लाख 10 हजार से अधिक तीर्थायात्रियाें के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. लेकिन, जितने तीर्थयात्री गया आये हैं इनमें करीब 60 फीसदी तीर्थयात्री 17 दिनी श्राद्धकर्म वाले हैं. बावजूद इसके चिलचिलाती धूप में भी बैठ कर श्रद्धा के साथ तीर्थयात्री श्राद्धकर्म कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version