GAYA : नक्सलियों का मगध बंद आज

इमामगंज : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने गया जिले के बांकेबाजार में कई जगहों पर हस्तलिखित पोस्टर चस्पा कर 31 अगस्त को मगध प्रमंडल बंद करने का एलान किया है. पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि पिछले 25 अगस्त को राजेश सिंह भोक्ता और पूर्व उपमुखिया मनु यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 6:54 AM
इमामगंज : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा-माओवादी ने गया जिले के बांकेबाजार में कई जगहों पर हस्तलिखित पोस्टर चस्पा कर 31 अगस्त को मगध प्रमंडल बंद करने का एलान किया है.
पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि पिछले 25 अगस्त को राजेश सिंह भोक्ता और पूर्व उपमुखिया मनु यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरुद्ध में आमस थाना क्षेत्र के बहेरा मोड़ के पास आमजनता द्वारा प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और फायरिंग के विरोध में 31 अगस्त को मगध प्रमंडल बंद करने की घोषणा की गयी है.