गया में वारदात : यूएइ मनी एक्सचेंज से Rs 13 लाख व 350 ग्राम सोने के जेवरात लूटे
गया : सिविल लाइंस थाने के नगमतिया रोड के मुहाने पर स्थित यूएइ मनी एक्सचेंज-सोना ऋण-मनी ग्राम के दफ्तर से छह हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की शाम करीब 13 लाख रुपये और लगभग साढ़े तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़े ही इत्मीनान से फरार हो गये. यूएइ […]
गया : सिविल लाइंस थाने के नगमतिया रोड के मुहाने पर स्थित यूएइ मनी एक्सचेंज-सोना ऋण-मनी ग्राम के दफ्तर से छह हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार की शाम करीब 13 लाख रुपये और लगभग साढ़े तीन सौ ग्राम सोने के जेवरात लूट लिये. घटना को अंजाम देकर अपराधी बड़े ही इत्मीनान से फरार हो गये. यूएइ मनी एक्सचेंज के कर्मचारियों का कहना है कि अपराधियों ने उन्हें बंधक बनाया, फिर लूटपाट की.
छह कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिये. खास बात यह भी है कि वारदात को अंजाम दे रहे अपराधी यूएइ मनी एक्सचेंज के दफ्तर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को उखाड़ दिया और अपने साथ कैमरे का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकाॅर्डर) भी लेकर चले गये.
लूट की वारदात की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसएसपी गरिमा मलिक, एसपी सिटी अवकाश कुमार, एडिशनल एसपी बलिराम चौधरी और डीएसपी आलोक कुमार सिंह के अलावा शहर के चार थानों के एसएचओ मौके पर पहुंचे और तहकीकात में जुट गये. आइजी नयैर हसनैन खां के निर्देश पर मामले के खुलासे के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह के अलावा एक और डीएसपी को शामिल किया गया है.
कुछ इस प्रकार रहा घटनाक्रम. यूएइ मनी एक्सचेंज दफ्तर में कार्यरत प्रबंधक चंद्रमोहन के मुताबिक, मंगलवार की शाम करीब 4:20 बजे कस्टमर के रूप में तीन लोग आये. उनलोगों को मुख्य गेट पर तैनात गार्ड ने आगत रजिस्टर में नाम-पता दर्ज करने को कहा. इस पर उनमें एक नाम-पता लिखने लगा व दो अंदर घुस गये. इस पर गार्ड उन्हें रोकना चाहा, तो नाम-पता लिख रहे युवक ने पिस्टल निकाली और गार्ड पर तान दिया.
इस पर गार्ड ने विरोध किया और दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इस बीच तीन और लोग दफ्तर के अंदर घुस गये. सभी हथियारों से लैस थे. उन सभी अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते हुए सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर गोल्ड के लॉकर की चाबी मांगी. डरे-सहमे कर्मचारियों ने चाबी दे दी. अपराधियों ने लाॅकर खोल कर उसमें रखे सारे गोल्ड के पैकेट ले लिये. इसके बाद उन्होंने कैश के लाॅकर की चाबी मांगी.
चाबी लेकर अपराधियों ने कैश का लॉकर खोला, उसमें से 11 लाख रुपये मूल्य की फॉरेन करेंसी व डेढ़ लाख रुपये की इंडियन करेंसी लूट ली. इसके बाद अपराधियों ने जाते वक्त दफ्तर का शटर गिराया और उसका बाहर से लॉक चढ़ा दिया. एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि अपराधियों ने करीब 13 लाख रुपये और साढ़े तीन सौ ग्राम जेवरात लूटने की घटना को अंजाम दिया है. पड़ताल चल रही है.
