शराब को लेकर शिकायत करने के मामले में गया रहा अव्वल, पटना दूसरे नंबर पर

गया के बाद पटना जिले से 580 शिकायतें दर्ज हुई हैं. इनमें से 557 सूचनाओं पर छापेमारी करायी गयी. अधिकारियों के मुताबिक शराबबंदी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है.

By Prabhat Khabar | January 2, 2022 9:24 AM

पटना. शराब से जुड़ी शिकायतें सुनने के लिए बनाये गये मद्य निषेध विभाग के हेल्पलाइन नंबरों पर गया जिले से सबसे अधिक शिकायत मिल रही हैं. उसके बाद पटना का नंबर है. पिछले एक महीने में मिलीं करीब छह हजार शिकायतों में गया से सर्वाधिक 590 लोगों ने शिकायत की है.

इसमें 583 सूचनाओं पर छापेमारी भी हुई. गया के बाद पटना जिले से 580 शिकायतें दर्ज हुई हैं. इनमें से 557 सूचनाओं पर छापेमारी करायी गयी. अधिकारियों के मुताबिक शराबबंदी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई हो रही है.

औसत 10 फीसदी मामलों में ही शराब रिकवरी हो पा रही है. जानकारी के मुताबिक पटना जिले में पूर्वी क्षेत्र से एक माह में 189, जबकि पटना पश्चिमी क्षेत्र के 188 लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है. पटना ग्रामीण इलाके से 149 शिकायतें दर्ज हुई हैं.

पटना मध्य से महज 54 शिकायतें ही मिलीं. राज्य में सबसे कम 10 शिकायत शिवहर के लोगों ने दर्ज करायी है. सूचना पर इन 10 शिकायतों पर कार्रवाई भी हुई. इसके बाद किशनगंज से 14, नवगछिया से 15 और कैमूर-बगहा से 17-17 शिकायतें एक माह में दर्ज की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version