बिहार जाति गणना : राज्यपाल का भी लिया जायेगा डिटेल, मंत्री अपने क्षेत्र में लिखा रहे ब्योरा

बिहार जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में पटना जिले के कुल 45 चार्ज में मंगलवार को 26355 परिवारों की गणना की गई, इस प्रकार जिले में अब तक कुल 61662 परिवार की गणना पूरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2023 12:58 AM

जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का भी डिटेल लिया जायेगा. गणनाकर्मी राजभवन जाकर उनका डिटेल लेंगे. जानकारों के अनुसार राज्यपाल का सब कुछ अपडेट हो गया है. अब गणनाकर्मी राजभवन जाकर सभी 17 बिंदुओं पर जानकारी लेकर डिटेल लिखेंगे. वहीं राजभवन में अधिकारियों व कर्मियों का डिटेल लिया गया है. मंत्रियों के आवास पर भी गणना कर्मी डिटेल लेने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में डिटेल लिखाने की बात कही जा रही है.

पटना जिले में 61662 परिवारों का लिया गया डिटेल

बिहार जाति आधारित गणना के दूसरे चरण में पटना जिले के कुल 45 चार्ज में मंगलवार को 26355 परिवारों की गणना की गई, इस प्रकार जिले में अब तक कुल 61662 परिवार की गणना पूरी हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी 45 चार्ज में बुधवार को जाति गणना के काम का निरीक्षण होगा. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह बैंक रोड में सुबह 10 बजे निरीक्षण करेंगे. जबकि सभी प्रखंडों में वरीय नोडल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, चार्ज पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी क्षेत्र में रह कर निरीक्षण करेंगे.

कायस्थों के लिए दो कोड स्वीकार्य नहीं

राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद ने कायस्थों के लिए दो कोड दिये जाने पर आपत्ति व्यक्त किया है. महापरिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिहर सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमन कुमार मल्लिक व युवा संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिन्हा ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री के कार्यालय में ज्ञापन देकर इसमें सुधार का अनुरोध किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि कायस्थ समाज का मूल कोड संख्या 21 आवंटित है. परन्तु सूची में बंगाली कायस्थ के लिए कोड 205 है. कायस्थों के लिए सिर्फ एक ही कोड होना चाहिए. सूची में श्रीवास्तव, दर्जी और लाला को अलग से सूचीबद्ध कर दिया गया था. जिसे बाद में संशोधित किया गया.

Also Read: जाति गणना: मोबाइल एप पर डेटा लोड करने का काम शुरू, पटना में तीसरे दिन 35 हजार परिवारों का लिया गया डिटेल

Next Article

Exit mobile version