लेन-देन के विवाद में युवक को मारकर गंभीर रूप से किया जख्मी

लेन-देन मामले को लेकर दो गुटों के बीच हुए भिड़ंत में एक गुट के मो. इमरान उर्फ हामी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:23 PM

सदर. लेन-देन मामले को लेकर दो गुटों के बीच हुए भिड़ंत में एक गुट के मो. इमरान उर्फ हामी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. उसका सिर फट गया व बांये हाथ की हड्डी टूट गयी. घायल केवटी थाना के बरही निवासी नसीम अहमद के पुत्र मो. इमरान का इलाज दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जख्मी इमरान के बयान पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें केवटी थाना क्षेत्र के बरही निवासी सात लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही अन्य दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है. बताया है कि बरही निवासी नजीर हसन के पुत्र के यहां उसका 87 हजार रुपये बकाया था, जिसे मांगने पर टाल-मटोल किया जा रहा था. इधर मंगलवार की देर शाम करीब नौ बजे वह कुछ साथियों के साथ वह वाहन से दरभंगा से घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के दक्षिणबाड़ी टोल में हथियार से लैस आरोपितों ने घेरकर उसे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और मारपीट करने लगा. इसी क्रम में किसी ने उसके सिर पर राॅड से हमला कर दिया. इसमें उसका सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया. इसके बाद सभी लाठी से उसे पीटने लगा. शोर-शराबा सुनते ही गांव वाले दौड़े. गांववाले को आते देख सभी भाग गये. सूचना पर परिजन भी पहुंचे और उसे अस्पताल लाया. घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. घटना की जानकारी लेकर घायल इमरान से बयान दर्ज कराया गया. इधर अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version