नल जल योजना की राशि गबन करना पड़ा महंगा, आरोपित वार्ड सदस्य और सचिव गिरफ्तार

बिहार के दरभंगा जिला में नल जल योजनाओं(nal jal yojna bihar) की राशि में गबन का मामला सामने आने के बाद वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनेां के खिलाफ नवंबर 2020 में बीडीओ ने गबन (nal jal yojana ki rashi) का मामला दर्ज किया था.

By Prabhat Khabar | January 4, 2021 1:18 PM

बिहार के दरभंगा जिला में नल जल योजनाओं(nal jal yojna bihar) की राशि में गबन का मामला सामने आने के बाद वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनेां के खिलाफ नवंबर 2020 में बीडीओ ने गबन (nal jal yojana ki rashi) का मामला दर्ज किया था.

जानकारी के अनुसार, बेनीपुर प्रखंड के गणेश बनौल बालनी पंचायत के नल जल योजनाओं में 15 लाख 77 हजार 400 रूपये गबन का मामला सामने आया है. जिसमें 2 वार्ड के वार्ड सचिव एवं वार्ड सदस्य को बहेड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 में 2 लाख 29 हजार रुपए के गबन को लेकर वार्ड सचिव विजय यादव तो वार्ड नंबर 11 में 13 लाख 48 हजार 400 रूपये गबन के मामले में वार्ड सदस्य शत्रुघ्न मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि इन लोगों के विरुद्ध विगत 26 नवंबर को बीडीओ अमोल मिश्र ने गबन का मामला दर्ज किया था.

Also Read: भाजपा नेत्री की गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, विधायक का हाथ-पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version