भाव नृत्य ते श्रीराम व केवट प्रसंग की बही रसधारा

लनामिवि के संगीत एवं नाट्य विभाग में रविवार को सृष्टि फाउंडेशन व संगीत विभाग के तत्वावधान में नृत्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 11:54 PM

दरभंगा. लनामिवि के संगीत एवं नाट्य विभाग में रविवार को सृष्टि फाउंडेशन व संगीत विभाग के तत्वावधान में नृत्यांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, संगीत एवं नाट्य विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पम नारायण, लॉ विभाग की प्रो. सोनी सिंह, समाजशास्त्र के प्रो. मुनेश्वर यादव व नृत्य गुरु साचिंकांत प्रधान ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. मौके पर अतिथियों ने इस तहर के आयोजन के लिए सृष्टि संस्थान को सराहा. कार्यक्रम में सर्वप्रथम नटराज स्तुति की प्रस्तुति हुई. इसके साथ ही स्थाई नृत्य, मंगलाचरण गणेश वंदना, साबेरी पल्लवी की प्रस्तुति हुई. इसमें रिषिका भारती, कुमुद शर्मा, जयश्री जयंती, अंकिता झा, टिया रानी, श्रेया मिश्रा, रितु रानी, कीर्ति, रिद्धि श्री, क्रिशव रवि, अमाया प्रसाद, आव्यान प्रसाद, श्रेयांश चौधरी, इशानी आनंद, संद्वेती परासर, इशिता शर्मा, इशिता ओझा, अर्नव राउत, विद्या अग्रवाल, निशा सिंह, श्रेया झा व सुबोध दास ने अपनी प्रस्तुति से अतिथियों काे प्रभावित किया. अंत में केवट प्रसंग की प्रस्तुति में केवट और भगवान श्रीराम के रूप में गुरु सचिकांत प्रधान ने एकल नृत्य के माध्यम से भक्ति रस को प्रवाहित कर दिया. इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दे कर उनकी हौसलाफजाई की. संचालन दीपक झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version