बारिश के बाद खेतों में नमी होने से धान का बिचड़ा गिराने में जुटे किसान

तेज धूप व उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की दोपहर बाद हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:41 PM

बहादुरपुर. तेज धूप व उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की दोपहर बाद हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है. वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. बारिश से खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी आ गयी है. खेतों में नमी होने से बड़े से लेकर मझौले किसान खेतों में धान का बिचड़ा गिराने में जुट गये हैं. साथ ही मोटे अनाज के तहत मरुआ की रोपनी किसानों को काफी फायदेमंद साबित होगी. मरुआ की रोपनी व धान के बिचड़ा गिराने के लिए किसानों को कम लागत लगेगी. वहीं कृषि विभाग खरीफ महाअभियान के तहत विभिन्न फसलों की तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के अनुसार 27 मई को खरीफ महाअभियान के तहत खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी समेत सभी प्रखंडों के बीएओ, कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार भाग लेंगे. खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए राज्य सरकार व कृषि विभाग हरी चादर योजना के तहत ढैचा का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. इस योजना के तहत विभाग ने जिले में प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. किसानों को अनुदानित मूल्य पर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन पर ढैचा का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए 22.90 हेक्टेयर में ढैंचा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें सबसे अधिक हायाघाट, बहेड़ी, गौड़ाबौराम, हनुमाननगर व केवटी प्रखंड के लिए व सबसे कम बिरौल, बेनीपुर, कुशेश्वरस्थान व कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी विपिन बिहारी सिन्हा ने बताया कि हरी चादर योजना के तहत ढैंचा का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. 27 मई को खरीफ महाअभियान के तहत जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें कृषि विभाग के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी भाग लेंगे. इसके बाद से खरीफ महाअभियान के तहत विभिन्न फसलों के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version