दरभंगा-रोसड़ा एनएच 527इ का 2024 में पूरा होगा निर्माण, नितिन ने गडकरी का जताया आभार

केद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 495 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar | January 14, 2022 10:18 AM

पटना दरभंगा से रोसड़ा तक सोल्डर के साथ दो लेन एनएच 527इ का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा और इसे 2024 में पूरा करने का लक्ष्य है. केद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 495 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है.

अब टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन किया जायेगा. सड़क बनने के बाद अगले 10 साल तक निर्माण एजेंसी को ही मेटेंनेस की जिम्मेदारी दी जायेगी. यह सड़क दरभंगा के रामनगर से शुरू होकर समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाती है.

यह सड़क रोसड़ा को आमस दरभंगा पथ से जोड़ेगी. इसके निर्माण से जहां एक ओर दरभंगा से रोसड़ा जाना सुगम हो जायेगा. वही, दूसरी ओर इसके निर्माण से उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार का आवागमन और अधिक सुलभ हो जायेगा.

नितिन ने गडकरी का आभार जताया

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस कार्य के लिए केदरीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार पकट किया. उन्होंने कहा कि केद्रींय मंत्री हमेशा बिहार के विकास के लिए तत्पर रहते है.

नितिन नवीन ने राज्य मे आधारभूत संरचनाओ के विकास मे मंत्रालय के समर्थन के लिए आभार व्यक किया. साथ ही उन्होंने आशस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण मे हर संभव सहयोग किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version