थाना में घुस कर चार आरोपितों को छुड़ा ले जाने के मामले में नप गये जाले थानाध्यक्ष

असामाजिक तत्वों द्वारा जाले थाना में घुस कर पुलिस अभिरक्षा से चार आरोपित को छुड़ा ले जाने के मामले में जाले थानाध्यक्ष सह पुनि विपिन बिहारी पर गाज गिर गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 10:39 PM

जाले/ दरभंगा. असामाजिक तत्वों द्वारा जाले थाना में घुस कर पुलिस अभिरक्षा से चार आरोपित को छुड़ा ले जाने के मामले में जाले थानाध्यक्ष सह पुनि विपिन बिहारी पर गाज गिर गयी है. इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने छापेमारी कर दो अप्राथमिक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि एसडीपीओ टू ज्योति ने घटना को रोकने में विफल रहने एवं वरीय अधिकारियों को सूचना नहीं देने के आरोप में थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की थी. एसडीपीओ की अनुशंसा के आलोक में एसएसपी ने पुलिस उप महानिरीक्षक से जाले थानाध्यक्ष के विरुद्व अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की. डीआइजी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि 20 मई को मधुबनी लोकसभा चुनाव के दौरान जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली के हक्कानिया मदरसा स्थित बूथ संख्या 85 से फर्जी मतदान करते एक युवक व तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया. सभी को जाले थाना में रखा गया था. उसी दिन रात करीब 11.30 बजे असामाजिक तत्व मजमा बनाकर थाना के अंदर से चारों आरोपित को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ा कर ले गये. असामाजिक तत्वों ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया. मामले में थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 24 लोगों को नामजद किया गया. साथ ही 130 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. एसएसपी ने सदर एसडीपीओ टू को विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करने के लिए कहा गया. एसडीपीओ टू के जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे कार्रवाई की गयी है. उधर, नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा शुभम आर्या के नेतृत्व में गठित एसआइटी की टीम ने 22 मई की देर रात मामले के दो अप्राथमिकी आरोपित को घर से गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान मस्सा गांव निवासी मो. हाफिज अंसार के 37 वर्षीय पुत्र मो. तारिक अनवर व जाले नगर परिषद के गाजी मोहल्ला निवासी जाकिर हुसैन के 25 वर्षीय पुत्र नूर नवी के रूप में हुई है. गुरुवार को दोनों आरोपित को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसआइटी टीम में कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक उदय शंकर, पुलिस निरीक्षक सह जाले थानाध्यक्ष विपिन बिहारी, कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, केवटी थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा, रैयाम थानाध्यक्ष सूरज कुमार व सिमरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी शामिल थे. घटना में नामजद सभी 24 लोग अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया गया है कि नामजद 24 आरोपितों का कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया गया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि घटना के बाद सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने वीडियो फुटेज के अवलाेकन के उपरांत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. नामजद 24 आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट ले लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version