Aadhaar Card/UIDAI News : आधार कार्ड में करेक्शन के लिए तीन सौ रुपये मांगने का आरोप, शिकायत दर्ज

Aadhaar Card/UIDAI News : बाजार निवासी प्रभात भूषण ने एसडीओ ब्रज किशोर लाल को एनवाइ मॉल के नीचे आधार कार्ड बनाने वाले एक दुकानदार द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के बदले तीन सौ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar | November 30, 2020 2:16 PM

Aadhar Card/UIDAI News : सुपौल बाजार में अवैध रूप से चल रहे आधार केंद्रों से अवैध उगाही का मामला सामने आया है. इसे लेकर बाजार निवासी प्रभात भूषण ने एसडीओ ब्रज किशोर लाल को एनवाइ मॉल के नीचे आधार कार्ड बनाने वाले एक दुकानदार द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के बदले तीन सौ रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

साथ ही पंचायत से अनुमंडल स्तर तक आधार केंद्र को सुचारु रूप से चालू कराने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय हो कि सुचारू आधार केंद्र संचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्कूल में नामांकन से लेकर सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्य में आधार की आवश्यकता होती है.

अधिकांश आधार कार्ड में त्रुटि के कारण सुधार व अपडेट की समस्या से आए दिन लोगों को जूझना पड़ रहा है. रोजगार छोड़ आधार बनाने के लिए लोगों को बिचौलिये व चोरी छिपे आधार बनाने वाले को मुंहमांगा रुपया देना पड़ रहा है. इस संबंध में एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही.

Also Read: Aadhar Card/ UIDAI News : आधार कार्ड को अब आप फेस रिकग्निशन टूल से भी कर सकते हैं डाउनलोड, यह है तरीका

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version