महारूद्र यज्ञ को ले निकली भव्य कलश शोभायात्रा

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव महारुद्र महायज्ञ प्रारंभ हो गया. गुरुवार को सैकड़ों कलश स्थापित किये गए.इससे पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शिव मंदिर पहुची, जहां आचार्य अखिलेश पांडे एवं अन्य पुरोहितों ने विधि विधान के साथ मुख्य […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:05 AM

कुशेश्वरस्थान पूर्वी : वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव महारुद्र महायज्ञ प्रारंभ हो गया. गुरुवार को सैकड़ों कलश स्थापित किये गए.इससे पूर्व कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से शिव मंदिर पहुची, जहां आचार्य अखिलेश पांडे एवं अन्य पुरोहितों ने विधि विधान के साथ मुख्य यजमान बैजनाथ दास, सहायक यजमान सियाराम साह, जैरुण पासवान से पूजा करायी. भक्तो ने बारी-बारी से बाबा मंदिर के चंद्रकूप से जल भरकर हर –

हर महादेव की जयकारे के साथ पूजा की.

इसके बाद कलश शोभायात्रा बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए रामपुर रौता, डॉ कालोनी, बस स्टैंड एवं कन्या पाठ शाला मार्ग होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित की गयी. शोभायात्रा के दौरान भक्तजन सत्य की जय हो, असत्य का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो आदि का जयकारा लगा रहे थे.
यात्रा में सीओ नरेंद्र कुमार, बीडीओ राकेश रोशन, थाना अध्यक्ष राशिद परवेज, कमिटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह, सचिव डॉ मणिकांत मिश्र, मणिकांत झा, प्रमुख बिजल पासवान, पूर्व प्रमुख अशोक चौधरी, अमित कुमार पोद्दार, अखिलेश्वर पासवान, अरविंद पोद्दार, फूलो पासवान, राधे पासवान सहित सैकड़ों लोग व अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version