जयनगर में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या

जयनगर : किराना व्यवसायी रामविलास कापड़ी की अपराधियों ने मंगलवार देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात करीब 9:30 की बतायी जा रही है. वारदात थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी हुई. रामविलास बस्ती पंचायत के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि अपराधी चार की संख्या में थे, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2017 5:43 AM

जयनगर : किराना व्यवसायी रामविलास कापड़ी की अपराधियों ने मंगलवार देर शाम गोली मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की रात करीब 9:30 की बतायी जा रही है. वारदात थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी हुई.

रामविलास बस्ती पंचायत के रहनेवाले थे. बताया जाता है कि अपराधी चार की संख्या में थे, जो सुभाष चौक के पास रामविलास को गोली मार कर पैदल ही कमला बांध की ओर भाग गये. हालांकि इसको लेकर स्पष्ट बात सामने नहीं आयी है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामविलास हर दिन की तरह दुकान बंद कर घर जा रहे थे.
जयनगर में व्यवसायी
इसी दौरान जैसे ही वे सुभाष चौक पहुंचे, पहले से ही मौजूद अपराधियों ने नजदीक से सीने में दो गोलियां मार दी. गोली मार कर अपराधी पैदल ही कमला नदी की ओर भाग गये. लोगों ने घायल अवस्था में रामविलास को अनुमंडलीय अस्पताल में लाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी अजय राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपराधियों का दूर तक पीछा भी किया. लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर अपराधी भाग निकले
. घटना की जानकारी होते ही लोगों को हुजूम अस्पताल व मृतक के घर पर उमड़ पड़ी. दो माह पहले ही जयनगर में कार्बाइन फायरिंग में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त है. एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा.
थाने से महज दो सौ मीटर
की दूरी पर हुई घटना
किराना दुकान बंद कर घर जा
रहे थे रामविलास कापड़ी
सुभाष चौक पर अपराधियों
ने दिया घटना को अंजाम
सीने में मारी दो गोलियां, पैदल ही भाग निकले अपराधी

Next Article

Exit mobile version