स्कूलों के निरीक्षण में लापरवाही वरतने वाले 57 निरीक्षकों का कटा एक दिन का वेतन

स्कूलों के निरीक्षण में शिथिलता के लिए जिले में बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:13 PM

दरभंगा. स्कूलों के निरीक्षण में शिथिलता के लिए जिले में बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अब तक निरीक्षण में अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन कटौती की कार्रवाई की जा रही थी. किंतु, अब इस जद में निरीक्षक भी आ गये हैं. निर्धारित रोस्टर के अनुसार निरीक्षण नहीं करने पर वेतन कटौती सहित अन्य कठोर कार्रवाई का उन्हें पहली बार सामना करना पड़ रहा है. 21 मई को लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण कर फोटो अपलोड नहीं करने वाले विभिन्न प्रखंडों के 57 निरीक्षकों पर गाज गिरी है. प्रभारी डीइओ रवि कुमार ने इन निरीक्षणकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. इनके मानदेय से एक दिन का कटौती करने का आदेश जारी किया है. कहा है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में प्रतिदिन सभी विद्यालयों का अनुश्रवण, निरीक्षण किया जा रहा है. परंतु, 21 मई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में 57 कर्मियों द्वारा निरीक्षण तथा फोटो भेजने का काम शत-प्रतिशत नहीं किया गया. यह स्वेच्छाचारिता एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना है. संबंधित निरीक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को कहा है. अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है. कार्रवाई की जद में विभिन्न प्रखंडों के बीआरपी, बीपीएम, एमडीएम बीआरपी आये हैं. जिन 57 कर्मियों पर वेतन कटौती सहित अन्य कार्रवाई की गयी है, उसमें सर्वाधिक सदर प्रखंड के हैं. इस प्रखंड के बीपीएम राशिद दबीर, एमडीएम बीआरपी दीपमाला कुमारी, बीआरपी सिद्धार्थ चौधरी, एचएन यादव, ब्रिटिश कुमार यादव, मेनका रानी, केआरपी जयंत जगदीश, डीआरपी एमडीएम संतोष कुमार, डीसी एमडीएम अमरेंद्र दास, प्रोग्रामर महफूज आलम, डीपीएम आइसीटी मनीत कुमार कानू पर कार्रवाई की गयी है. तारडीह प्रखंड के एमडीएम बीआरपी राम प्रमोद राय, लेखा सहायक विजय प्रकाश भगत, एमडीएम ऑप्ट इंद्रजीत कुमार, केआरपी कुमारी नीतू, बीआरपी नित्यानंद चौधरी एवं संजीत कुमार का एक दिन का मानदेय काटा गया है. बिरौल प्रखंड के बीपीएम रोशन कुमार, एमडीएम बीआरपी संजय कुमार चौधरी, लेखा सहायक सूरज कुमार, एमडीएम ऑप्ट अजय कुमार, बीआरपी मनील कुमार कर्ण, राहुल कुमार एवं बंटी कुमार तथा बहेड़ी प्रखंड के एमडीएम ऑप्ट प्रकाश कुमार एवं बीआरपी अभिषेक आनंद, पप्पू कुमार, प्रदीप कुमार झा, राम विनोद सिंह, बीपीएम आदित्य कुमार, एमडीएम बीआरपी मनीष भारती, लेखा सहायक जय कुमार चौधरी कार्रवाई की जद में आये हैं. अलीनगर प्रखंड के बीआरपी रामप्रवेश साफी, मोदी नारायण पोद्दार, विनोद कुमार, मो. जावेद, एमडीएम बीआरपी रंजीत कुमार यादव, एमडीएम ऑप्ट मो. कमरुद्दीन, सिंहवाड़ा प्रखंड से बीपीएम संजय कुमार, एमडीएम बीआरपी मुकेश कुमार महतो, लेखा सहायक अभिषेक कमल, एमडीएम ऑप्ट अशरफ अली, बीआरपी अविनाश आनंद, शुभम कुमार, तबरेज आलम पर कार्रवाई हुई है. किरतपुर प्रखंड के बीपीएम रूपेश कुमार सिंह, एमडीएम बीआरपी संजीव कुमार नायक, लेखा सहायक कुमार,बीआरपी जयराम झा, मो. कुतुबुद्दीन, संजीत चौपाल, सुमन कुमार तथा मनीगाछी प्रखंड के एमडीएम बीआरपी प्रवीण कुमार सिंह के वेतन में कटौती का आदेश जारी किया गया है. शिक्षा विभाग के तानाशाही रवैये के विरोध में 24 मई को शिक्षक कालीपट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे. इसके बाद आंदोलन की अगली रूपरेखा निर्धारित की जायेगी. यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार झा ने दी है. बताया कि राज्यव्यापी आंदोलन के तहत पूरे प्रदेश के शिक्षक 24 को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version