दरभंगा से भी सुविधा ट्रेन!

दरभंगा : दरभंगा से मुंबई के लिए सुविधा ट्रेन चलने की संभावना है. इसके लिए जंकशन से समस्तीपुर रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से इस प्रपोजल को मुख्यालय भेज दिया गया है. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसका परिचालन हो सकेगा. मंडल सूत्रों के अनुसार विभाग ने सुविधा ट्रेन को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2015 1:41 AM

दरभंगा : दरभंगा से मुंबई के लिए सुविधा ट्रेन चलने की संभावना है. इसके लिए जंकशन से समस्तीपुर रेल मंडल को प्रस्ताव भेजा गया है. वहां से इस प्रपोजल को मुख्यालय भेज दिया गया है.

वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसका परिचालन हो सकेगा. मंडल सूत्रों के अनुसार विभाग ने सुविधा ट्रेन को लेकर जंकशन से रिपोर्ट मांगी थी. दिल्ली के लिए प्रतिदिन तीन ट्रेनें यहां से चलती ही हैं. दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए पवन एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलती है. इस गाड़ी में आरक्षण का ज्यादा दबाव रहता है. लिहाजा यहां से मुम्बई के लिए सुविधा ट्रेन का प्रस्ताव भेजा गया. प्रीमियम ट्रेन जैसा किराया

सुविधा ट्रेन का किराया प्रीमियम ट्रेन की तरह बढ़ता रहता है. यह यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दी जाती है. इस ट्रेन में आरक्षण रेलवे के काउंटर से होता है, लेकिन किराया अधिक रहने की वजह से इसे गरीब तबके के यात्रियों के लिए अनुपयोगी ही कहा जायेगा, पर अगर इस ट्रेन का परिचालन आरंभ होता है तो निश्चिततौर पर सभी यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा. कारण जो इसमें आरक्षण नहीं ले सकेंगें, उन्हें सुविधा ट्रेन के कारण नियमित गाड़ी में दबाव कम होने का स्वत: लाभ मिल जायेगा.

Next Article

Exit mobile version