बिरौल में ट्रक-टेंपों में टक्कर, वृद्ध की मौत

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर सोनपुर के समीप मंगलवार की रात करीब नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो पर सवार एक यात्री की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2020 12:45 AM

बिरौल (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के बिरौल-सहरसा मुख्य मार्ग पर सोनपुर के समीप मंगलवार की रात करीब नौ बजे ट्रक की चपेट में आने से टेम्पो पर सवार एक यात्री की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों में चार को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब सहरसा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एवं बहेड़ा के रजिस्ट्री ऑफिस से टेम्पो मनसरा गांव जा जा रहा था. इसी बीच ट्रक की ठोकर से टेम्पो सड़क के किनारे 20 फीट गहरे गड्ढे पलट गया.

इसमें सवार 70 वर्षीय मो. गफ्फार की मौत घटना स्थल हो गयी. साथ ही 60 वर्षीय नुरुल होदा, 27 वर्षीय परवीना खातून, 25 वर्षीय मो. शबीर, 50 वर्षीय फजलू रहमान, 60 वर्षीय मो. इदरीश, 50 वर्षीय सदरे आलम, 35 वर्षीय फरीद आलम, 31 वर्षीय मो. असरफ एवं 35 वर्षीय शहनाज खातून बुरी तरह जख्मी हो गये. इसमें नुरुल होदा, मो. शबीर, फजलू रहमान, परवीना खातून व मो. इदरीश की स्थिति गम्भीर देख चिकित्स्क डॉक्टर बीपी द्विवेदी ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.

शेष का इलाज किया जा रहा है. इधर पूर्व विधायक डॉ इजहार अहमद व मुखिया संघ उपाध्यक्ष मो. इम्तेयाज, जिपस मनोज सहनी ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना. पूर्व विधायक ने डीएम सेसम्पर्क कर एम्बुलेन्स की व्यवस्था की. अपनी ओर सेे भी वाहन का प्रबंध किया. इधर सूचनाा मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष किशोर कुणाल झा घटनास्थल पर पहुंचे. जायजाा लिया. इसके बाद सीएचसी पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version