शहरी पीएचसी के ओपीडी के समय में बदलाव

दरभंगा : स्वास्थ्य विभाग ने जिला के छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समय में बदलाव किया है. अब छुट्टी के दिन रविवार को भी पीएचसी खुला रहेगा, जबकि सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ संजय कुमार ने आदेश निर्गत किया है. इसके तहत ओपीडी सुबह 11 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 1:21 AM

दरभंगा : स्वास्थ्य विभाग ने जिला के छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समय में बदलाव किया है. अब छुट्टी के दिन रविवार को भी पीएचसी खुला रहेगा, जबकि सोमवार को स्वास्थ्य केन्द्र बंद रहेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ संजय कुमार ने आदेश निर्गत किया है.

इसके तहत ओपीडी सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक संचालित किया जायेगा. पहले ओपीडी का समय दोपहर 12 से लेकर रात आठ बजे तक था. विदित हो कि जिला में छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है. इसमें राज परिसर, चुनाभट्टी, उर्दू बाजार, खाजासराय, अलीनगर व बिरौल यूपीएचसी शामिल है.

गर्भवती महिलाओं का एएनसी जांच की व्यवस्था. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संचालित ओपीडी में गर्भवती महिलाओं की एएनसी से संबंधी जांच की नि:शुल्क सुविधा होगी. इसके तहत गर्भवती महिलाओं के हिमोग्लोबीन, बीपी, वेट सहित अन्य जांच की जाती है.
साथ ही गर्भ में पल रहे नवजात की स्थिति जानने के लिये (एफएचएस) फीटल हर्ट साउंड की जांच की जाती है. जांच के दौरान असामान्य स्थिति होने पर संबंधित गर्भवती महिलाओं को बेहतर उपचार के लिये डीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version