भगवती श्यामा के जयकारे के साथ अखंड नामधुन जाप शुरू

अग्नि स्थापन व मंच पूजन के साथ 12.15 बजे हुआ नवाह महायज्ञ का हुआ शुभारंभ दरभंगा : भगवती श्यामा के जयकारे के संग अखंड नवाह महायज्ञ आरंभ हो गया. इसके साथ ही वातावरण में बीज मंत्र ‘जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई, जय श्यामा माई’ वातावरण में तैरने लगा. भक्तों की आस्था छलक पड़ी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2019 12:46 AM

अग्नि स्थापन व मंच पूजन के साथ 12.15 बजे हुआ नवाह महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

दरभंगा : भगवती श्यामा के जयकारे के संग अखंड नवाह महायज्ञ आरंभ हो गया. इसके साथ ही वातावरण में बीज मंत्र ‘जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई, जय श्यामा माई’ वातावरण में तैरने लगा. भक्तों की आस्था छलक पड़ी. नवाह महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद थे.
मालूम हो कि आगामी 25 नवंबर तक अनवतर अहर्निश नामधुन जाप चलता रहेगा. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में इस अनुष्ठान को लेकर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी.
माता की चुनरी ओढ़े भगवती स्वरुपा कुंवारी कन्याएं सिर पर मंगल कलश लेकर मंदिर परिसर से निकली. इस अवसर पर महायज्ञ के संयोजक डॉ रमेश झा, डॉ राजेश्वर पासवान व डॉ दयानाथ यादव, प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय सहित समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे. यह आयकर चौक, हसनचक, दरभंगा टावर, भगवानदास मोहल्ला, खनकाह चौक, म्लेच्छ मर्दिनी मंदिर, गोशाला होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंची.

Next Article

Exit mobile version