जीवनशैली में तबदीली, तनाव आैर खान पान में बदलाव मधुमेह का मुख्य कारण

खास से अब आम होती जा रही मधुमेह की बीमारी विश्व मधुमेह दिवस आज दरभंगा : मधुमेह की बीमारी आम होती जा रही है. जीवनशैली में बदलाव, तनाव व खान-पान में बदलाव की वजह से तेजी से लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. विश्व में मधुमेह (डायबीटीज) तेजी से पांव पसार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2019 12:58 AM

खास से अब आम होती जा रही मधुमेह की बीमारी

विश्व मधुमेह दिवस आज
दरभंगा : मधुमेह की बीमारी आम होती जा रही है. जीवनशैली में बदलाव, तनाव व खान-पान में बदलाव की वजह से तेजी से लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. विश्व में मधुमेह (डायबीटीज) तेजी से पांव पसार रहा है. करोड़ों लोग इस खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. भारत में भी यह तेजी से लोगों को अपनी चपेटे में ले रहा है.
पूर्व के समय में कहा जाता था कि यह बीमारी अनुवांशिक है. समय के साथ यह धारणा बदल गई. अब तो लगभग प्रत्येक घर में इसके रोगी मिल जाते हैं. वर्तमान में यह बीमारी बड़ों के साथ बच्‍चों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दुनिया भर में करीब 422 मिलियन लोग मधुमेह की समस्या से पीड़ित हैं. इसमें से करोड़ों भारत में ही हैं.

Next Article

Exit mobile version