1975 मजदूर करेंगे सफाई

व्रतियों में बढ़ी बैचेनी घाट पर अभी से सेट्रिंग कर जुगत भिड़ा रहे श्रद्धालु मौसम की बेरुखी सेहो रही परेशानी दरभंगा : दूसरी बार आयी बाढ़ ने बागमती नदी घाटों की सूरत बदल दी है. नदी के दोनों किनारे के घाट की मिट्टी अभी तक दलदली बनी हुई है. इस पर जाना खतरनाक है. लिहाजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 12:26 AM

व्रतियों में बढ़ी बैचेनी

घाट पर अभी से सेट्रिंग कर जुगत भिड़ा रहे श्रद्धालु
मौसम की बेरुखी सेहो रही परेशानी
दरभंगा : दूसरी बार आयी बाढ़ ने बागमती नदी घाटों की सूरत बदल दी है. नदी के दोनों किनारे के घाट की मिट्टी अभी तक दलदली बनी हुई है. इस पर जाना खतरनाक है. लिहाजा इसकी सफाई भी नहीं हो सकी है.
गंदगी का अंबार लगा है. इधर दो दिनों से धूप नहीं निकलने से घाट के सूखने के आसार भी कम नजर आ रहे हैं. फलत: छठ व्रतियों की चिंता गहरा गयी है. छठ पर्व मनाने को लेकर कुछ श्रद्धालु लकड़ी की सेट्रिंग कर घाट पर त्योहार मनाने की जुगत अभी से भिड़ाना शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि छठ घाटों की सफाई के लिए नगर निगम ने 1975 मजदूर स्वीकृत किये हैं.

Next Article

Exit mobile version