हराही तालाब पर नहीं चला अतिक्रमणमुक्ति अभियान

डीएम ने अतिक्रमणकारियों को मजदूर लगा कर जगह खाली करने की दी थी एक दिन की मोहलत निर्देश के बाद भी अधिकांश स्थल की स्थिति जस की तस दरभंगा : हराही तालाब की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का अभियान दूसरे दिन गुरुवार को नहीं चल सका. इसका कारण लोकसभा उपचुनाव में पुलिस बल के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2019 1:13 AM

डीएम ने अतिक्रमणकारियों को मजदूर लगा कर जगह खाली करने की दी थी एक दिन की मोहलत

निर्देश के बाद भी अधिकांश स्थल की स्थिति जस की तस
दरभंगा : हराही तालाब की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का अभियान दूसरे दिन गुरुवार को नहीं चल सका. इसका कारण लोकसभा उपचुनाव में पुलिस बल के जवानों के चला जाना बताया जा रहा है. सनद रहे कि बुधवार को प्रशासन की ओर से चलाये गये अभियान में 17 स्थायी व अस्थायी निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण खाली कराया गया था.
जेसीबी से तोड़ने के कारण हो रहे क्षति को लेकर गृहस्वामियों के अनुरोध पर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम से खुद अवैध कब्जा हटा लेने के लिए गुरुवार तक का ही समय दिया था. हालांकि इक्का-दुक्का अतिक्रमणकारी ही जगह खाली करते नजर आये. अधिकांश लोग मलबा साफ कराने में जुटे रहे. बता दें कि हराही के पूर्वी छोड़ पर बुधवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान दो साल पूर्व बनाये गये मंदिर में ताला लगा निर्देश मिलने तक नहीं खोलने के लिये पुजारी से कहा था, लेकिन उनके जाते ही मंदिर का ताला खोल दिया गया.

Next Article

Exit mobile version