सदस्यों की शिकायत पर अमल नहीं करनेवाले अधिकारी नपेंगे

बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने दी चेतावनी दरभंगा : जिला बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों के द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें. उसका समय सीमा के अंदर समाधान करें. जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता करते […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 6:14 AM

बीस सूत्री की बैठक में प्रभारी मंत्री ने दी चेतावनी

दरभंगा : जिला बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों के द्वारा उठाए गए जनहित के मुद्दों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें. उसका समय सीमा के अंदर समाधान करें. जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सदस्यों द्वारा जिन प्रश्नों को उठाया गया है, उस पर की गयी कार्रवाई की गम्भीरता पूर्वक समीक्षा अगली बैठक में होगी. जो भी अधिकारी इन मुद्दों के समाधान में उदासीनता बरतेंगे उन पर कड़ी
कार्रवाई होगी.
समीक्षात्मक बैठक की शुरुआत जिला में बाढ़ से बचाव एवं राहत संबंधी अब तक की गई तैयारियों के साथ हुई. बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी ने पेयजल, सड़क, शिक्षा एवं विकास संबंधी कई मुद्दे उठाये. सदस्यों की शिकायत पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि एमडीएम डीपीओ के कार्यों की जांच होगी.

Next Article

Exit mobile version