डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में बेजान पड़ी है महिला

दरभंगा : डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग स्थित रैन-बसेरा में बुधवार से एक अज्ञात बुजुर्ग महिला बेजान पड़ी हुई है. उसकी मदद करने के लिये अभी तक अस्पताल का कोई कर्मी सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से वह परिसर में भटक रही थी. पूछने पर महिला अपने आपको पटना की रहने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 6:03 AM

दरभंगा : डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग स्थित रैन-बसेरा में बुधवार से एक अज्ञात बुजुर्ग महिला बेजान पड़ी हुई है. उसकी मदद करने के लिये अभी तक अस्पताल का कोई कर्मी सामने नहीं आया है. जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से वह परिसर में भटक रही थी. पूछने पर महिला अपने आपको पटना की रहने वाली बताती है. आगे कुछ भी बताने में वह असमर्थ है. बताया जाता है कि 20 जून को प्रशासन के द्वारा उस महिला को कहीं से लाकर डीएमसीएच के आपातकालीन विभाग में छोड़ दिया गया था. मानवता के नाम पर किसी ने उसकी कोई सुधि नहीं ली. खाने-पीने की कौन कहे हाल-चाल पूछने के लिये भी कोई नहीं आया. डीएमसीएच में इस विभागीय लापरवाही से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की इस लापवाही से मानवता को ठेस पहुंची है.

Next Article

Exit mobile version