दरभंगा से दिल्ली व बेंगलुरु तक ‘उड़ान’ संभव

मुजफ्फरपुर : दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. विमानन कंपनियों ने यहां से आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली व बेंगलुरु तक सेवा शुरू करने में रुचि दिखायी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की ओर से गुरुवार को आरसीएस या उड़ान योजना के लिए जो 141 रूट की सूची जारी की है, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 17, 2017 6:22 AM

मुजफ्फरपुर : दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद बढ़ गयी है. विमानन कंपनियों ने यहां से आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली व बेंगलुरु तक सेवा शुरू करने में रुचि दिखायी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) की ओर से गुरुवार को आरसीएस या उड़ान योजना के लिए जो 141 रूट की सूची जारी की है, उसमें

दरभंगा से दिल्ली
दोनों रूट भी शामिल है. रूट का चयन विमानन कंपनियों की ओर से डाले गये शुरुआती प्रस्ताव के आधार पर किया गया है. हालांकि, दरभंगा एयरपोर्ट से जिन दो रूटों में हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है, वे गैर आरसीएस योजना के तहत आयेंगे. इस योजना में अधिकतम एक घंटे तक की उड़ान सेवाओं को शामिल किया जाना है.
सूबे में ‘आरसीएस’ योजना के लिए तीन रूट का चयन किया गया है. इसमें पटना से बोकारो, पटना से जमशेदपुर व पटना से इलाहाबाद रूट शामिल हैं. इसमें सबसे बड़ा झटका मुजफ्फरपुर के लोगों को लगा है. केंद्र सरकार से पताही हवाई अड्डा के जीर्णोद्धार के लिए 60 करोड़ रुपये मिलने के बाद यहां के लोगों को उम्मीद थी कि करीब तीन दशक बाद यहां से हवाई सेवा शुरू हो सकती है. पर, खुद सरकार ने भी पताही हवाई अड्डा को योजना में शामिल कराने में खास रुचि नहीं दिखायी. जो प्रस्ताव एएआइ को भेजे गये, उसमें मुजफ्फरपुर के सूती वस्त्र उद्योग, लहठी उद्योग व शाही लीची की मिठास को ज्यादा अहमियत नहीं दी गयी. अब शुरुआती प्रस्ताव के आधार पर चयनित रूट के लिए विमानन कंपनियां काउंटर प्रपोजल देगी. उसी के आधार पर ही अंतिम रूट व विमानन कंपनियों का चयन किया जायेगा.
सेकेंड राउंड के शुरुआत प्रस्ताव के आधार पर 141 रूट तय
पटना से बोकारो, जमेशदपुर व इलाहाबाद तक उड़ान की उम्मीद
आरसीएस : 1. पटना-बोकारो 274 किमी
बोकारो-पटना 269 किमी
2. पटना-इलाहाबाद 343 किमी
इलाहाबाद-पटना 343 किमी
3. पटना-जमशेदपुर 359 किमी
जमशेदपुर-पटना 363 किमी
विमानन कंपनियों ने दिखायी है रुचि मुजफ्फरपुर को झटका
आरसीएस
5. दरभंगा-आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली976 किमी
आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली-दरभंगा972 किमी
6. दरभंगा-बेंगलुरु 1737 किमी
बेंगलुरु-दरभंगा 1758 किमी

Next Article

Exit mobile version