BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे चिराग पासवान, बोले- गलती को सुधारें आयोग

BPSC: चिराग पासवान ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे परिवार के सदस्य भी परीक्षा में बैठे थे और उन्होंने बताया कि कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र तक उपलब्ध नहीं थे.

By Prashant Tiwari | January 29, 2025 8:51 PM
an image

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार और आयोग को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीपीएससी परीक्षा के दौरान व्यवस्था में गंभीर लापरवाही देखने को मिली और यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने जैसा है. 

गलती को सुधारें आयोग: चिराग पासवान

चिराग पासवान ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे परिवार के सदस्य भी परीक्षा में बैठे थे और उन्होंने बताया कि कई केंद्रों पर प्रश्नपत्र तक उपलब्ध नहीं थे. सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र सर्कुलेट हो रहे थे, जबकि बच्चे परीक्षा दे रहे थे. यह स्थिति गंभीर है और आयोग को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग से आग्रह किया कि वे छात्रों की बातों को गंभीरता से सुनें और अगर कोई चूक हुई है, तो उसे सुधारें. 

एक केंद्र पर गड़बड़ी मानी गई तो 22 केंद्रों पर क्यों नहीं?

चिराग पासवान ने  उदाहरण के तौर पर एक केंद्र पर री-एग्जामिनेशन होने की बात उठाते हुए सवाल किया कि अगर एक केंद्र पर गड़बड़ी मानी गई है, तो अन्य 22 केंद्रों पर ऐसी गलती क्यों नहीं मानी जा सकती. एक या दो नंबर का भी एडवांटेज किसी बच्चे को मिलने से दूसरे बच्चे प्रभावित होते हैं. छात्रों की मांग पूरी तरह से जायज है कि पूरी परीक्षा फिर से आयोजित की जाए. उन्होंने बीपीएससी को चेतावनी देते हुए कहा कि मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और छात्रों की बातों को नकारने के बजाय उनके साथ संवाद करना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह लगातार विभिन्न मंचों पर इस मुद्दे को उठाने का प्रयास कर रहे हैं और छात्रों के हक में खड़े हैं.

महाकुंभ की घटना पर PM मोदी कर रहे मॉनिटरिंग

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दौरान हुई भगदड़ पर भी चिंता जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सरकार इस हादसे की जांच कर रही है. यह दुखद घटना है और इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. यह आस्था और श्रद्धा का विषय है और इस समय राजनीति करना गलत है. इस घटना की जांच हो रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

टूटने के कागार पर INDIA गठबंधन

चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा कि यह गठबंधन अब टूटने की कगार पर है. बिहार से लेकर दिल्ली तक गठबंधन में दरार साफ नजर आ रही हैं. इस गठबंधन के नेता एक दूसरे के खिलाफ राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य दलों के बीच मतभेद स्पष्ट हो चुके हैं. यह गठबंधन अब पूरी तरह से विभाजित हो चुका है और इसका भविष्य अनिश्चित है. वहीं, एनडीए की मजबूती पर विश्वास जताते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में एनडीए को एक ऐतिहासिक जीत हासिल होगी और इस गठबंधन के साथ पार्टी आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन हर स्तर पर मजबूत हो रहा है और हम 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें: राहुल और केजरीवाल एक, दिल्ली में समझौता नहीं हुआ तो अलग-अलग लड़ रहे: श्रवण कुमार

संबंधित खबर

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

Bihar SIR: एक मकान, 269 वोटर… मुजफ्फरपुर की मतदाता सूची में चौंकाने वाला खुलासा

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version