वालमिकी टाइगर रिजर्व में बंद की गई सफारी सेवा, मॉनसून की वजह से लिया गया फैसला

वालमिकी टाइगर रिजर्व में बारिश होने के बाद 17 जून से जंगल सफारी पर रोक लगा दी गई है. अब पर्यटक 15 अक्टूबर के बाद ही जंगल सफारी का आनंद ले पाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2022 9:36 PM

बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. जिसके बाद वालमिकी टाइगर रिजर्व में सफारी सेवा को बंद कर दिया गया है. अब जंगल एवं वन्य जीव के प्रेमी पर्यटकों को यहां सफारी करने के लिए 15 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा.

कई स्थानों तक भ्रमण पर रोक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में पर्यटकों के लिए उपलब्ध जंगल सफारी, नौका विहार समेत जंगल के अंदर कई स्थानों तक भ्रमण पर रोक लगा दी गई है. लेकिन वन विभाग के आवासीय परिसर में बुकिंग जारी रहेगी.

17 जून से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बंद करने का फैसला

बता दें की वाल्मीकिनगर क्षेत्र में बारिश होने के बाद वन पथों पर आवागमन ठप हो जाता है. यहां 16 जून को बारिश हुई है जिसके बाद वन विभाग ने 17 जून से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व को बंद करने का फैसला लिया है. वहीं जंगल सफारी बंद होने से पहले यहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंची.

आवाजाही में परेशानी

टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक के अनुसार मॉनसून के मौसम में VTR की सड़कें क्षतिग्रस्त हो जाती हैं इसी कारण से विभाग को यहां पर्यटन पर रोक लगानी पड़ती है. यहां बारिश होने के बाद पर्यटकों को आवाजाही में परेशानी होती है. इसीलिए प्रतिवर्ष 15 जून को पैटर्न सत्र समाप्त हो जाता है.

कौन सी सेवा रहेगी बंद 

मॉनसून शुरू होने के बाद भी पर्यटक वाल्मीकिनगर पहुंचते है. बरसात के दिनों में पर्यटक वाल्मीकिनगर की खूबसूरती को नजदीक से देख पाते है क्योंकि अन्य मौसम में ऐसा खूबसूरत नजारा देखने को नहीं मिलता है. बारिश के दिनों में यहां जंगल सफारी, नौका विहार, कालेश्वर झूला, वाल्मीकि आश्रम आदि जंगल के अंदर स्थित सेवाएं बंद रहेंगी.

कमरों की बुकिंग जारी 

वाल्मीकिनगर रिजर्व के अधीन सभी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की वेबसाइट के माध्यम से जारी रहेगी. पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से कमरे बुक करा कर आ सकते हैं. उनके ठहरने और खाने का प्रबंध पहले की तरह ही यहां जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version