बिहार के बगहा में आभूषण की दो दुकानों में डकैती, लगभग 22 लाख रुपये की लूट

घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, धनहा पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार एवं पुलिस बल पहुंचे. पुलिस महकमे इसकी जांच करने में जुटी हुई हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 15, 2022 6:46 PM

बगहा. धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार में दो आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े हथियार के बल पर दुकानदार से मारपीट कर करीब 22 लाख का सोना चांदी अपराधियों ने शुक्रवार को लगभग 12.50 बजे के आसपास लूट लिया. लूट से स्थानीय ग्रामीणों में भारी दहशत है. और इस तरह की लूट इस क्षेत्र में कभी नहीं हुई थी.

मुंह पर पट्टी बांधकर आये लुटेरे

आधा दर्जन अपराधी मुंह पर पट्टी बांधकर हथियार लहराते हुए दो बाइक पर सवार होकर फायरिंग करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट की घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश है. गोविंद स्वर्णकार की दुकान पर पहले अपराधी पहुंचे. और उनकी दुकान में रखे करीब 10 लाख की सोना चांदी की जेवर हथियार के बल पर लूट लिया.

दुकानदार से की मारपीट

दुकानदार को विरोध करने पर मारपीट किया. इसकी छोटी बच्ची को भी धमकाया. इसके बाद इसके भाई गुड्डू स्वर्णकार के दुकान में से 12 लाख रुपए की सोना चांदी के जेवर लूट लिए. लूट की घटना का अंजाम देने के बाद अपराधी दो दिशाओं में फरार हो गए. उस वक्त ग्राहक के रूप में स्थानीय दो महिला भी मौजूद थी.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, धनहा पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार एवं पुलिस बल पहुंचे. पुलिस महकमे इसकी जांच करने में जुटी हुई हैं. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

एसपी ने दिया भरोसा

एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है एसपी ने बताया कि कुछ सुराग प्राप्त हुआ है मामले का खुलासा बहुत जल्द कर लिया जाएगा. इधर घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पुलिस हर घटना के बाद एक रटारटाया बयान दे कर चली जाती है और दूसरी वारदात हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version