Narkatiaganj Election Result 2020: नरकटियागंज में फाइनल हुआ रिजल्ट, बीजेपी की रश्मि वर्मा जीती

Narkatiaganj Vidhan Sabha Election Result 2020, News Updates: पश्चिमी चंपारण की नरकटियागंज सीट इस बार सबसे हॉट सीट बना हुआ है. नरकटियागंज में इस बार बीजेपी कभी बागी रह चुकी रश्मि वर्मा को मैदान में उतारी है. रश्मि वर्मा का मुकाबला इस बार कांग्रेस के सीटिंग विधायक विनय वर्मा से है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2020 5:21 PM

Bihar Election Result 2020 : नरकटियागंज से बीजेपी की रश्मि वर्मा ने कांग्रेस के विनय वर्मा को पटखनी दी है. विनय वर्मा कांग्रेस के सीटिंग विधायक थे. वहीं जीत के बाद रश्मि वर्मा के समर्थकों ने साथ जुलूस निकाला.

पश्चिमी चंपारण की नरकटियागंज सीट इस बार सबसे हॉट सीट बना हुआ है. नरकटियागंज में इस बार बीजेपी कभी बागी रह चुकी रश्मि वर्मा को मैदान में उतारी है. रश्मि वर्मा का मुकाबला इस बार कांग्रेस के सीटिंग विधायक विनय वर्मा से था .

पिछले चुनाव में कांग्रेस के विनय वर्मा ने बीजेपी के रेणु देवी को हराया था, इस चुनाव में विनय वर्मा को 57212 मत मिले थे, जबकि रेणु देवी को करीब 41 हजार वोट प्राप्त हुआ था.

2010 में इस सीट से बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे ने कांंग्रेस के आलोक वर्मा को हराया था. सतीश दुबे को करीब 45 हजार वोट मिले थे वहीं आलोक वर्मा को तकरीबन 24 हजार मत प्राप्त हुआ था.

Next Article

Exit mobile version