बिहार के गांवों में लगातार मर रहे कई कौवे, कोई बता रहा अनहोनी का संकेत, कोई इंटरनेट को मान रहा वजह

बिहार के पश्चिम चंपारण के सिकटा में कई गांवों के अंदर लगातार मर रहे कौवे की चर्चा तेज है. कोइ इसे अनहोनी का संकेत बता रहा है तो कोई इंटरनेट को मौत की वजह बता रहा है.

By Prabhat Khabar | March 27, 2022 10:15 AM

पश्चिम चंपारण के सिकटा के कंगली थाना क्षेत्र के कंगली और आस पड़ोस के गांवों में कौंओं के मौत का सिलसिला लगभग तीन सप्ताह से जारी है. इससे पहले मैनाटांड़ अंचल क्षेत्र में भी कौओं के मरने की सूचना मिली थी. इसे लेकर विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. कुछ लोग किसी अनहोनी का संकेत बता रहे हैं तो कुछ इंटरनेट का रेडिएशन मौत की वजह बता रहे हैं.

कंगली के ग्रामीण वीरेंद्र मिश्र ने बताया कि कौओं के मरने की पहली जानकारी लगभग 20 दिन पहले बांसवारी में मिली थी. इधर दो दिन पहले मेरे आंगन में दो कौआ लड़खड़ाते हुये दम तोड़ दिए थे. इसकी शिकायत वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर टाइगर प्रोजेक्ट को दी गई, पर इसकी खबर लेने कोई नहीं आया.

अन्य ग्रामीणों में अनवत महतो, दीनदयाल मिश्र, शिवप्रसाद साह, रामबहादुर साह आदि ने बताया कि खेतों में हर दिन दर्जनों कौओं को मरे पड़े देखे जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी लिखित जानकारी वन प्रमंडल दो को भेजी जा चुकी है.

Also Read: VIDEO: ‘दारू पीये थे…’ कहने के बाद चली गयी युवक की जान, भागलपुर में दो और संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

विज्ञान के छात्र व इंटरनेट के जानकार चुन्नू कुमार मिश्र, विकास कुमार, मनीष कुमार चौधरी आदि ने बताया कि कौओं के मरने का कारण रेडिएशन भी हो सकता है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई सटीक वजह सामने नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version