सातवीं के छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास
बेतिया : जगदीशपुर थाना के एक चौक से गुरुवार की सुबह सातवीं कक्षा के एक छात्र को बहलाकर बानुछापर लाकर अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास कर रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.... पकड़ा गया आरोपित बसवरिया के अफताब आलम ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 वर्षीय छात्र सुबह ट्यूशन […]
बेतिया : जगदीशपुर थाना के एक चौक से गुरुवार की सुबह सातवीं कक्षा के एक छात्र को बहलाकर बानुछापर लाकर अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास कर रहे आरोपित को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
पकड़ा गया आरोपित बसवरिया के अफताब आलम ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 12 वर्षीय छात्र सुबह ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौटा था. घर पहुंचने के बाद किताब रखकर बेतिया-अरेराज पथ में एक चौक पर आकर खड़ा हो गया था. इसी बीच अफताब साइकिल से वहां पहुंचा. अफताब ने बच्चे से कहा कि बस स्टैंड जाना है. रास्ता दिखा दो, बच्चे ने कहा कि सीधे चले जाओ. तभी अफताब ने बच्चे को जबरदस्ती साइकिल पर बैठा लिया. वहां से 15 किलोमीटर दूर बानुछापर ओपी के एक सुनसान जगह पर ले गया.
बच्चे को साइकिल से उतार कर गन्ने के खेत में ले जाने लगा.
बच्चे ने विरोध किया, तो बोला कि हत्या कर दूंगा. बच्चा जब डर के मारे उसके साथ खेत में गया तो आरोपित उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया, तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और अफताब को पकड़ लिया. लोगों की सूचना पर दारोगा लालकिशोर गुप्ता घटना स्थल पर पहुंचे. आरोपित को हिरासत में ले थाना ले आए. इसी बीच थानाध्यक्ष रमेशचंद्र उपाध्याय ने बताया कि बच्चे की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपित अफताब आलम को जेल भेजा जा रहा है. अफताब नगर के बसवरिया मुहल्ले का रहने वाला है.
