कोर्ट ने 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया

2013 में नरकटियागंज के शिवगंज मुहल्ले में हुई थी घटना ड्यूटी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई बेतिया : एमजेके अस्पताल में कार्यरत नर्सों की बैठक मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डा़ॅ सचिदानंद झा की अध्यक्षता में हुई़ बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षक ने कहा की ड्यूटी के समय किसी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए़ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 23, 2017 4:17 AM

2013 में नरकटियागंज के शिवगंज मुहल्ले में

हुई थी घटना
ड्यूटी में लापरवाही
पर होगी कार्रवाई
बेतिया : एमजेके अस्पताल में कार्यरत नर्सों की बैठक मंगलवार को अस्पताल अधीक्षक डा़ॅ सचिदानंद झा की अध्यक्षता में हुई़ बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षक ने कहा की ड्यूटी के समय किसी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए़ साथ ही वार्ड में भर्ती मरीजों को समय से इलाज होना चाहिए़ अगर किसी मरीज की ओर से शिकायत की जाती है तो उस वार्ड के नर्स के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दिया जायेगा़ उन्होंने कहा की प्रसव वार्ड में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं को बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाये़ मौके पर अस्पताल के उपाधीक्षक डा़ॅ शिवचंद्र भगत, अस्पताल प्रबंधक शहनवाज
आदि मौजूद रहे़

Next Article

Exit mobile version