New Coronavirus: लंदन में कोरोना के नये रूप से बिहार में खौफ, ब्रिटेन से आया यात्री गलत नंबर देकर हुआ गायब, खोज जारी

ब्रिटेन में कोरोना के नया रूप(corona new strain) मिलने के बाद पूरे विश्व में लोग भयभीत हो गये हैं. इसको (corona ka naya strain) ले भारत में भी ब्रिटेन से आने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है. पूर्वी चंपारण में अब तक ब्रिटेन से 12 लोग आ चुके हैं. जिनमें 11 लोगों का जांच एंटीजन से किया गया है. पुष्टि के लिए आरटीपीएसआर मुजफ्फरपुर भेजा गया है. एक व्यक्ति की खोज की जा रही है, जिसने अपना गलत नंबर दिया है.

By Prabhat Khabar | January 1, 2021 10:12 AM

ब्रिटेन में कोरोना के नया रूप(corona new strain) मिलने के बाद पूरे विश्व में लोग भयभीत हो गये हैं. इसको (corona ka naya strain) ले भारत में भी ब्रिटेन से आने वाले लोगों की जांच का आदेश दिया गया है. पूर्वी चंपारण में अब तक ब्रिटेन से 12 लोग आ चुके हैं. जिनमें 11 लोगों का जांच एंटीजन से किया गया है. पुष्टि के लिए आरटीपीएसआर मुजफ्फरपुर भेजा गया है. एक व्यक्ति की खोज की जा रही है, जिसने अपना गलत नंबर दिया है.

जिला महामारी पदाधिकारी डाॅ राहुल राज ने बताया कि 11 में तीन की रिपोर्ट आ चुकी है जो निगेटिव है सभी ढाका के रहने वाले है, जिनमें पति, पत्नी व बच्चे शामिल है. वहीं आठ लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है. जिस व्यक्ति ने अपना गलत मोबाइल नंबर दिया है वह अरेराज का रहने वाला है, जिसकी पहचान की जा रही है.

कहा गया है कि जिले के किसी भाग में अगर कोई ब्रिटेन से आता है तो अस्पताल व प्रशासन को जरूर सूचना दे ताकि सही समय पर उसकी जांच कराकर अगर कोरोना का दूसरा रूप मिलता है तो उसका ईलाज किया जा सके. जानकारों के अनुसार कोरोना के दूसरे रूप का ईलाज संभव है. ब्रिटेन से आने वाले लोग खुद भी अपनी जांच करा ले.

Also Read: New Coronavirus : ब्रिटेन से बिहार लौटे 96 लोगों में कोरोना के नये स्ट्रेन की आशंका, आज होगा टेस्ट रिपोर्ट से खुलासा

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version