पूर्वी चंपारण में दादी की गोद में सो रही थी पोती, बिजली के पंखे के तार से लगी करंट. दोनों की मौत

East Champran News : जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी चकई टोला में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक ही बेड पर दादी पोती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक ही बेड पर सोई दादी और पोती गर्मी से राहत के लिए स्टैंड फैन लगा रखी थीजो देर रात में अचानक उनके शरीर पर गिर गया.

By Prabhat Khabar | July 1, 2022 1:38 PM

पूर्वी चंपारण. जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के सिसहनी चकई टोला में हुई एक हृदयविदारक घटना में एक ही बेड पर दादी पोती की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार एक ही बेड पर सोई दादी और पोती गर्मी से राहत के लिए स्टैंड फैन लगा रखी थी, जो देर रात में अचानक उनके शरीर पर गिर गया. इस बीच स्टैंड फैन में लगी तार उनके शरीर में सट गया और करंट से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतका 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीय दीपा कुमारी है

मृतकाओं की शिनाख्त 55 वर्षीया फुलमती देवी और 4 वर्षीय दीपा कुमारी के रूप में हुई है. दोनों शवों को कब्जा में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि चकाई टोला के रहने वाले जय नारायण मुखिया की पत्नी फूलमती देवी अपनी पोती दीपा कुमारी को बीती रात सुलाने के लिए घर के बाहरी कमरे में बने दुकान में लेकर गई थी. जहां पर यह हादसा हो गया. रात गहरी होने के कारण परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग पाय.

सुबह जगने के बाद वाकया देख परिजन सन्न

सुबह जगने के बाद वाकया देख परिजन सन्न रह गये. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना के बाद आसपास के लोगों में भारी भीड़ उमड़ने लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पकड़ीदयाल थाना अध्यक्ष सरफराज अहमद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि करंट लगने से दादी-पोती की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है इसके साथ ही पुलिस अग्रतर कर्रवाई में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version