CBSE Class 12th Result: बिहार में सीबीएसई 12वीं बोर्ड का बेहतर रहा रिजल्ट, पटना में पास हुए 85% प्रतिशत बच्चे

CBSE Class 12th Result: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया है. बिहार के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं‍ परीक्षा में शामिल हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2023 11:08 AM
an image

CBSE Class 12th Result: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट शुक्रवार को जारी हो गया है. बिहार के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं‍ परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 87.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जबकि 2019 में बच्चों का पास परसेंटेज 83.4 प्रतिशत रहा था. इस बार भी परीक्षा में बेटियों ने कमाल किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 है, जो लड़कों के पास प्रतिशत से 6 प्रतिशत से ज्यादा है. बिहार के भी बच्चों का परिणाम बेहतरीन रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना में बच्चों का पास परसेंटेज 85.47 % रहा है. प्रतिकूल परिस्थितियों में छात्रों ने कड़ी मेहनत की है. बच्चे परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in या cbse.nic.in पर देख सकते हैं. इसके साथ ही, विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम डिजीलॉकर digilocker.gov.in में भी चेक कर सकते हैं. समझा जा रहा है कि 12वीं के बाद अब कल शाम तक 10 वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी किया जा सकता है.

बच्चों में काफी उत्साह

सीबीएसई के द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने से बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में बच्चे अपने-अपने स्कूल भी पहुंच रहे हैं. हालांकि, बिहार के टॉपर के बारे में बारे में भी पूरी जानकारी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि जल्द की बिहार के टॉपर के साथ राज्य में पास परसेंट आदि की भी जानकारी मिलेगी. हालांकि, बताया जा रहा है कि देश में सबसे बेहतर परिणाम त्रिवेंद्रम रीजन का रहा. जहां का पास प्रतिशत 99.91 रहा है. इसके साथ ही, दिल्ली जोन का भी परिणाम बेहतर बताया जा रहा है.

Also Read: CBSE 12th Result LIVE: सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 87.33% हुए पास
ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर छात्र CBSE Board Class 10th Result 2023 या CBSE Board Class 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3. अब छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.

4.रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

5. अब सीबीएसई परिणाम चेक और डाउनलोड करें.

संबंधित खबर

Bihar Weather Alert: पटना सहित 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 5 दिन और बरसेगा आसमान

SIR Row Bihar: SIR विवाद पर नित्यानंद राय का वार,क्या महागठबंधन फर्जी वोटरों से चुनाव जीतना चाहता है?

ED Raid in Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर ED की रेड, राष्ट्रपति कर चुकी हैं पुरस्कृत

Bihar News: झंझारपुर में शहीद रामफल मंडल पर होगा ‘मेगा शो’, पचपनिया समाज को साधने की जेडीयू रणनीति

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version