जिले में कृषि फीडर के लिए लगाये जायेंगे दो हजार ट्रांसफॉर्मर

जिले में वित्तीय वर्ष 23- 24 में आरडीएसएस योजना अंतर्गत एनसीसी कंपनी के माध्यम से पूरे जिले में हर किसान के खेत की सिचाई के लिए पानी देने की योजना सरकार के द्वारा बनाया गया था

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 9:35 PM

बक्सर. जिले में वित्तीय वर्ष 23- 24 में आरडीएसएस योजना अंतर्गत एनसीसी कंपनी के माध्यम से पूरे जिले में हर किसान के खेत की सिचाई के लिए पानी देने की योजना सरकार के द्वारा बनाया गया था . जिसको लेकर जिले में एग्रीकल्चर विद्युत कनेक्शन देने के लिए एक बड़ी योजना पर काम चल रहा है.जिसकी शुरुआत से ही कृषि कार्य के लिए जिले में दो हजार नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे. साथ ही एग्रीकल्चर लाइन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.जल्द ही किसानों को कृषि कार्य के लिए निर्बाध बिजली मिलने लगेगी. जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा. विद्युत विभाग ने जिले में इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. वैसे कृषि विद्युत उपभोक्ता जो पूर्व में कनेक्शन लेने से वंचित रह गए थे, उन्हें कनेक्शन दे दिया जायेगा. करीब पांच हजार कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत आधारभूत संरचना का निर्माण के साथ विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. एनसीसी एजेंसी का किया गया है चयन किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन देने के लिए एजेंसी का चयन पूर्व में ही कर लिया गया है.एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी किसानों को खेत तक सिचाई के लिए पोल तार ट्रांसफार्मर कनेक्शन देने का काम करेगी. 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी बिजली बताते चलें कि पूर्व में किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन देने के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड में कैंप लगाकर आवेदन लिया गया था. कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार का उद्देश्य हर खेत तक पानी पहुंचाने का है. उन्होंने बताया कि किसान पंपिंग सेट पर खर्च होने वाली राशि से बिल्कुल कम राशि में बिजली के माध्यम से खेतों की सिंचाई कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को नहीं देनी होगी राशि : एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने के समय किसानों को किसी प्रकार की राशि नहीं देनी होगी.उन्हें कनेक्शन के बाद ही 10 सामान की राशि किस्तों में बिजली बिल के साथ देना होगा.साथ ही किस्तों पर सूद नहीं ली जाएगी. कैसे करें एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए अप्लाई कृषि कार्य के लिए तीन फेज बिजली कनेक्शन लेने के लिए अब किसानों को विभाग का चक्कर नहीं लगाना पडेगा. कृषि बिजली कनेक्शन लेने के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीका से आवेदन कर सकते हैं. बिहार स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए तैयार सुविधा एप को फिर से अपडेट किया है. तीन वर्ष पूर्व लांच हुए सुविधा एप के नए वर्जन से उपभोक्ता घर बैठे कृषि बिजली कनेक्शन खुद से ऑनलाइन कर सकते हैं. खेती के लिए बिजली सप्लाई बेहतर करने और किसानों की निर्भरता डीजल पर कम करने के लिए बिहार सरकार ने यह कदम उठाया है. अब किसान जहां चाहेगा, वहां पर कृषि कार्य के लिए बिजली का कनेक्शन ले सकते हैं. उन्हें सिंचाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. कृषि कनेक्शन के लिए अब सुविधा एप के माध्यम से नया सेवा कनेक्शन आवेदन खुल चुका है. इस एप पर कृषि कनेक्शन के लिए किसान कर सकते हैं आवेदन एग्रीकल्चर कनेक्शन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज हैं जरूरी एग्रीकल्चर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसान आईडी , आधार कार्ड, फोटो , जमीन का रसीद एवं अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिए. . क्या कहते हैं एनसीसी कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर आरडीएसएस योजना अंतर्गत एनसीसी कंपनी को वित्तीय वर्ष 23 -24 में कांटेक्ट मिला था उसके बाद सर्वे का काम पूरा कर लिया गया वर्ष 2025 सितंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. प्रोजेक्ट मैनेजर सुहान अली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version